Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 17 Sep 2019
Reader's View :1131
अँधेरे से बनेगी रौशनी,भारतवंशी वैज्ञानिक ने ईजाद की तकनीकी
न्यायाधीश ब्यूरो,वाशिंगटन : कहते हैं ना कि जहाँ चाह है वहीँ राह है. इंसान यदि चाह ले तो पत्थर से भी पानी निकाल दे और अँधेरे में भी रौशनी पैदा कर सकता है. अँधेरे से रौशनी बनाने का कारनामा कर दिखाया है के वाशिंगटन में रहने वाले भारतवंशी अश्वत रमन ने. अश्वत ने एक ऐसी डिवाइस का अविष्कार किया है जो अँधेरे से भी ऐल ई डी बल्ब जलाने लायक बिजली पैदा कर सकती है. रमण के द्वारा बनाई डिवाइस रेडिएटिव कूलिंग के सिध्दांत पर काम करती है. वैज्ञानिको ने रमन के इस अविष्कार की सराहना की है. वैज्ञानिकों के अनुसार यह अविष्कार अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है. रमन की इस डिवाइस की मदद से चार वाट तक की बिजली का ही उत्पादन हो सकता है. लेकिन रमन इस बात से हतोत्साहित नहीं हैं. अधिक बिजली उत्पादन के लिए रमन अपनी डिवाइस पर अभी काम कर रहे हैं.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.