Written By :
Updated on : 14 Sep 2019
Reader's View :461
दिल्ली के मुख्यमंत्री का एलान ,चार नवंबर से सम विषम फिर से लागू होगा दिल्ली में.
न्यायाधीश ब्यूरो,दिल्ली : दिल्ली में वाहनों के लिए सम विषम दोबारा से शुरू किया जाने वाला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को इस बाबत एलान किया। मुख्यमंत्री के अनुसार यह व्यवस्था चार नवंबर से शुरू होगी और १५ नवंबर तक लागु रहेगी. इस योजना में शनिवार और रविवार को वाहनों को छूट दी . केजरीवाल ने बताया कि चूँकि दीपावली के बाद नवंबर के पहले सप्ताह में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाये जाने की घटनाएं बढ़ जाती है,इसी कारण दिल्ली में भी प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है. सर्दी का मौसम होने के चलते हवा में भी नमी काफी बढ़ी होती है जिससे धुआं आसमान में ऊपर नहीं उठ पाता और लोगों को प्रदूषित हवा में साँस लेने को मजबूर होना पड़ता है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.