Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 26 May 2019
Reader's View :284

दुखद - सूरत स्थित कोचिंग सेंटर की इमारत में लगी आग में 20 नौनिहालों की मौत

न्यायाधीश ब्यूरो, अहमदाबाद : सूरत की एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से उसमे चलने वाले कोचिंग सेंटर के २० बच्चों की म्रत्यु हो गई. फायर ब्रिगेड के अनुसार आग का कारण शोर्ट सर्किट है. गुजरात सरकार ने इस घटना के लिए गुजरात सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं.

सूरत के सहराना में स्थित तक्षशिला काम्प्लेक्स में स्मार्ट डिजायन और कोचिंग कक्षाये चलती हैं. घटना वाले दिन आग भूतल पर लगी और उपरी मंजिल तक पहुँच गई. मालूम हो कोचिंग क्लासेज भी प्लास्टिक शेड के नीचे ही चलती हैं. इमारत की छत पर रखे कबाड़ में आग पकड़ने के चलते फैले धुएं से भी कोचिंग के बच्चों का दम घुट गया और 20 बच्चे दूसरों की लापरवाही का शिकार हो गये. अधिकतर बच्चों की मौत दम घुटने ,इमारत से कूदने व् जलनें के चलते हुई .

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें