Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 15 May 2019
Reader's View :990

मोबाईल कम्पनी वन प्लस ने लॉन्च की नई वनप्लस 7 मोबाईल सीरीज

न्यायाधीश ब्यूरो, बेंगलुरु :अपने उपभोक्ताओं की उत्सुकता और इंतजार के बीच, जानी मानी मोबाईल कम्पनी वनप्लस ने मंगलवार को अपने नवीनतम प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइसेज़, वनप्लस 7 सीरीज़ की घोषणा की, जो नवीनतम तकनीक से लैस होनें के साथ तेज़ और और उम्दा प्रोसेसर से भी लैस है.

वनप्लस के संस्थापक और सीईओ पीट लाउ ने कहा, "हमारा प्रयास लोगों को मोबाईल फोन का सर्वोत्तम अनुभव होने देना है.।"

वनप्लस 7 सीरीज़ की लोंचिंग तीन शहरों लंदन, न्यूयॉर्क और बेंगलुरु में एक साथ हुई।

मोबाईल कम्पनी ने वनप्लस 7 प्रो के साथ, कंपनी ने एक सस्ता संस्करण: वनप्लस 7 भी लॉन्च किया।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें