Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 07 May 2019
Reader's View :1037

50 करोड़ रूपये दे दिए जाएँ तो 72 घंटे में मोदी को मरवा दूंगा - तेजबहादुर

न्यायाधीश ब्यूरो , वाराणसी :बीएसएफ से बर्खास्त और वाराणसी से नामांकन ख़ारिज करवा चुके समाजवादी प्रत्याशी तेजबहादुर यादव के दो वीडियो सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में तेजबहादुर अपने साथियों से यह कहते दिख रहे है कि यदि उन्हें 50 करोड़ रूपये दे दिए जाएँ तो वह भारत के प्रधानमंत्री मोदी को 72 घंटे में मरवा देगा.

इस वीडियो के वायरल होते ही तेजबहादुर को वाराणसी से प्रत्यासी घोषित करने वाली समाजवादी पार्टी बचाव में उतर आई है. वीडियो के विषय में पूछे जाने पर तेजबहादुर ने शराब पीना तो स्वीकार किया है किन्तु मोदी की हत्या करवाए जाने की बात कहने से इंकार किया है . तेजबहादुर ने इसे भाजपा आईटी सेल की करतूत बताया है.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें