Written By :न्यायाधीश संवाद सूत्र
Updated on : 14 Apr 2019
Reader's View :819
ईरान के साथ परमाणु समझौता तोड़ने के पश्चात् उस पर और अधिक नकेल कसने के क्रम में अब अमेरिका ईरानी विशिष्ठ सैन्य बल रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन घोषित करेगा अमेरिका.
वाशिंगटन,एएफपी/रायटर: ईरान के साथ परमाणु समझौता तोड़ने के पश्चात् उस पर और अधिक नकेल कसने के क्रम में अब अमेरिका ईरानी विशिष्ठ सैन्य बल रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन घोषित करने की तैयारी में है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान के वरिष्ठ सांसद हस्मतुल्लाह ने कहा कि अमेरिका के इस कदम के जवाब में ईरान भी अमेरिकी सेना को काली सूची में डाल देगा. यदि अमेरिका द्वारा रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाता है तो ऐसा पहली बार होगा जब अमेरिका ने किसी देश के सैन्य बल को आतंकी संगठन घोषित किया हो . ज्ञात हो कि रिवोल्यूशनरी गार्ड्स का गठन 1979 में हुई इस्लामिक क्रांति के बाद हुआ तथा और यह बल ईरान में इस्लामिक परम्पराओं की रक्षा करता है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.
Davidjag Says |
Hi Best offer 2021 https://is.gd/OUL6yh |