Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 27 Mar 2023
Reader's View :349
पुलिस वैन से गाय के टकराते ही वैन भी ब्रेक लेकर रुक गई, सिहर उठा जुर्म का बादशाह
दिल्ली : अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज रवाना हुई पुलिस वैन से बीच रास्ते एक गाय टकरा गई। अचानक हुई इस टक्कर के बाद वैन चालक को भी वैन रोकनी पड़ी। वैसे कुछ पलों बाद अतीक को ले जा रहा काफिला अपने गंतव्य के लिए पुनः रवाना हो गया। बताते चले कि पुलिस वैन के अचानक रुकते ही कुख्यात माफिया अतीक अहमद की घिघ्घी बंध गई.।उसे लगा कि उसके साथ भी विकास दुबे जैसा कुछ होने वाला है। हालाँकि वैन के दोबारा चलते ही अतीक के जान में जान आई। पाठको को बताते चले कि अदालत के आदेश पर प्रयागराज से एसटीएफ के साथ पुलिस अधिकारी रविवार सुबह साबरमती जेल पहुंचे और अतीक को अपनी कस्टडी में लेने की कागजी कार्यवाही शुरू की। अतीक को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है। नैनी जेल पर पुलिस का सख्त पहरा : नैनी जेल मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग की गई है । मिर्जापुर मार्ग पर स्थित गेट कसाई मोहल्ले की ओर से स्थित गेट पर पुलिस तैनात की गई है, जो किसी भी आगंतुकों को आने जाने नहीं दे रही। जेल के आसपास पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। डीआईजी जेल शैलेंद्र छुट्टी पर चले गए हैं। उनकी जगह जेल मुख्यालय से एके सिंह डीआईजी का चार्ज संभाल लिया है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.