Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 23 Mar 2023
Reader's View :245

जिम में लगी चोट के चलते शार्क टैंक इंडिया 2 के जज अनुपम मित्तल हॉस्पिल में भर्ती हुए

दिल्ली : शार्क टैंक इंडिया के जज और शादी डॉट कॉम के सीईओ और संस्थापक अनुपम मित्तल जिम में लगी चोट के चलते हॉस्पिल में भर्ती हो गए । अनुपम मित्तल ने खुद से जुड़ा यह एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें अनुपम को हॉस्पिटल की बेड पर पड़े देखा जा सकता है इस पोस्ट को देख अनुपम के फैंस को चिंता हो गई है कि आखिर उनके फेवरेट जज को हुआ क्या है?

खबरों के मुताबिक फिटनेस के लिए अनुपम काफी एक्साइटेड रहते हैं। इसके लिए वो काफी इंटेंस ट्रेनिंग भी करते हैं। इसी के चलते शार्क काफी मुश्किलों में फंस गए हैं। हाल ही मेंअनुपम की एक सर्जरी हुई थी।

अनुपम ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “मंजिल जब और दूर हो जाए … और जोर से लड़ो। सालों से अच्छे शेप में आने के लिए मेहनत कर रहा था। लेकिन पीछा करने लायक हर चीज की तरह, हर बार जब आपको लगता है कि आप लगभग वहां हैं, तो ऐसा लगता है कि जीवन आपको पहले वाली जगह पर वापस भेज रहा है। हम सेटबैक और नॉकआउट के बारे में कुछ नहीं कर सकते, लेकिन हम जो कर सकते हैं वह फिर से उठना है,"।

अनुपम के फँस उनकी पोस्ट पर गेल वेल सून लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अपना ख्याल रखिए।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'जब आप दूसरों के लिए प्रेरणा होते हैं तो आपको कई स्तर पर और ज्यादा मजबूत बनकर पेश आना पड़ता है।'

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें